भूमि पावर (आर्गेनिक मेन्यूर)

भूमि पावर (आर्गेनिक मेन्यूर)

भूमि पावर (आर्गेनिक मेन्यूर) : पौधों को समान्यतः 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसमें प्रत्येक तत्व का कार्य अलग-अलग होता है परन्तु प्रकृति में इन सभी तत्वों को एक ही प्रोडक्ट से पूरा कर पाना मुश्किल है किन्तु यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर अवस्था व स्थिति में पौधों के लिए लाभदायक है ।

संगठन : जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट नीम पाउडर, शुगर केन प्रेस मड तथा काऊ डंग आदि का एक मिश्रण है । भूमिपावर का प्रयोग बुआई से पहले एवं सिचाई के बाद करने के बाद सभी प्रकार की फसलें फल, फूल, अनाज, सब्जी आदि के पौधे स्वस्थ होकर 20-30% अधिक उपज देने में सक्षम होगें एवं जमाव की क्षमता में वृद्धि होगी। प्राकृतिक तत्वों से युक्त जैविक खाद स्वस्थ एवं पर्यावरण के लिए उत्तम है।

प्रयोग विधि: इसका प्रयोग बुआई के समय या बुआई के 20-25 दिन बाद 40 – 50 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से करते हैं । इसके प्रयोग के बाद सिंचाई अवश्य करें।