वरदान 19 (जैविक खाद )

वरदान 19 (जैविक खाद )

वरदान 19 (जैविक खाद ) : यह तरल कार्बनिक खाद है। वरदान 19 आलू की खेती के लिये वरदान सबित हो रहा है। आलू के पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है जिससे आलू की झुलसा जैसे रोगो से रोकथाम करके आलू का आकार व पैदावार की वृद्धि करता है और इसके अलावा आलू की फसल में फंफूद नहीं लगने देता और आलू को सड़ने से बचाता है|

संगठन : इसमें समुद्री शैवाल, नाइट्रोबेन्जीन, हयूमिक एसिड, अमीनो एसिड, फ्लूविक एसिड और नीम ऑइल का मिश्रण पाया जाता है। 

प्रयोग विधि : इसका प्रयोग बुआई के 20-25 दिन बाद 2-3 एम.एल./ली पानी के साथ मिला कर मशीन से छिड़काव करें। दूसरा प्रयोग फूल आने के पहले करे ।