वरदान 16 (जैविक खाद ) (Plants Booster)

वरदान 16 (जैविक खाद ) (Plants Booster)

वरदान-16 जमीन द्वारा उर्वरकों को ग्रहण करने की क्षमता तथा जमीन में जैविक क्रियाशीलता को बढ़ाता है तथा पौधों की वृद्धि को उत्तेजित करता है।
फसल में वृद्धि करता है साथ ही साथ फसल की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है |
पौधों की पत्तियों एवं जड़ों द्वारा पोषक तत्त्व ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाता है ।
पोषक तत्वों की हानि को रोकते हुये जमीन की पैदावारी संरचना में लाभ पहुँचाता है|
जड़ों की वृद्धि को बढ़ाते हुये जड़ों द्वारा पोषक तत्व एवं पानी ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाता है।
जमीन में लाभदायक सूक्ष्म जैविक क्रियाओं को बढ़ाते हुये नमी को अधिक समय तक बनाए रखता है।
शाखाओं एवं फलों में वृद्धि करता है तथा फलों  एवं फसल के दाने के आकार में वृद्धि करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

उपरोक्त सभी प्रकार से फसल को लाभ पहुँचाते हुए उत्पादन को लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है |