Bio Products

भूमि पावर (आर्गेनिक मेन्यूर)

भूमि पावर (आर्गेनिक मेन्यूर) : पौधों को समान्यतः 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसमें प्रत्येक तत्व का कार्य अलग-अलग होता है परन्तु प्रकृति में इन सभी तत्वों को एक ही प्रोडक्ट से पूरा कर पाना मुश्किल है किन्तु यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर अवस्था व स्थिति में पौधों के लिए लाभदायक है ।

संगठन : जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट नीम पाउडर, शुगर केन प्रेस मड तथा काऊ डंग आदि का एक मिश्रण है । भूमिपावर का प्रयोग बुआई से पहले एवं सिचाई के बाद करने के बाद सभी प्रकार की फसलें फल, फूल, अनाज, सब्जी आदि के पौधे स्वस्थ होकर 20-30% अधिक उपज देने में सक्षम होगें एवं जमाव की क्षमता में वृद्धि होगी। प्राकृतिक तत्वों से युक्त जैविक खाद स्वस्थ एवं पर्यावरण के लिए उत्तम है।

प्रयोग विधि: इसका प्रयोग बुआई के समय या बुआई के 20-25 दिन बाद 40 – 50 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से करते हैं । इसके प्रयोग के बाद सिंचाई अवश्य करें।

वरदान 16 (जैविक खाद ) (Plants Booster)

वरदान-16 जमीन द्वारा उर्वरकों को ग्रहण करने की क्षमता तथा जमीन में जैविक क्रियाशीलता को बढ़ाता है तथा पौधों की वृद्धि को उत्तेजित करता है।
फसल में वृद्धि करता है साथ ही साथ फसल की गुणवत्ता को भी बढ़ाता है |
पौधों की पत्तियों एवं जड़ों द्वारा पोषक तत्त्व ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाता है ।
पोषक तत्वों की हानि को रोकते हुये जमीन की पैदावारी संरचना में लाभ पहुँचाता है|
जड़ों की वृद्धि को बढ़ाते हुये जड़ों द्वारा पोषक तत्व एवं पानी ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाता है।
जमीन में लाभदायक सूक्ष्म जैविक क्रियाओं को बढ़ाते हुये नमी को अधिक समय तक बनाए रखता है।
शाखाओं एवं फलों में वृद्धि करता है तथा फलों  एवं फसल के दाने के आकार में वृद्धि करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

उपरोक्त सभी प्रकार से फसल को लाभ पहुँचाते हुए उत्पादन को लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है |

वरदान 19 (जैविक खाद )

वरदान 19 (जैविक खाद ) : यह तरल कार्बनिक खाद है। वरदान 19 आलू की खेती के लिये वरदान सबित हो रहा है। आलू के पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है जिससे आलू की झुलसा जैसे रोगो से रोकथाम करके आलू का आकार व पैदावार की वृद्धि करता है और इसके अलावा आलू की फसल में फंफूद नहीं लगने देता और आलू को सड़ने से बचाता है|

संगठन : इसमें समुद्री शैवाल, नाइट्रोबेन्जीन, हयूमिक एसिड, अमीनो एसिड, फ्लूविक एसिड और नीम ऑइल का मिश्रण पाया जाता है। 

प्रयोग विधि : इसका प्रयोग बुआई के 20-25 दिन बाद 2-3 एम.एल./ली पानी के साथ मिला कर मशीन से छिड़काव करें। दूसरा प्रयोग फूल आने के पहले करे ।

ऊर्जावान (जैविक खाद )

ऊर्जावान एक तरल कार्बोनिक खाद है जो मेंथा (पीपर मिन्ट) की फसल के लिये प्रयोग में लाया जाता है।  ऊर्जावान मेंथा के पौधे में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाकर उसमें अधिक शाखओं की वृद्धि करके पत्तियों की संख्या में बढोतरी करता है और मेंथा में तेल (ऑयल) ‘की मात्रा को बढ़ाता है|

प्रयोग विधि

इसका प्रयोग बुआई के 20-25 दिन बाद 2-3 एम.एल./लीटर पानी के साथ मिलाकर मशीन से छिड़काव करें।